36 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित रुपयों सहित 01 स्मैक तस्कर को  पुलिस ने किया गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरौली कला से पुलभट्टा गांव जाने वाले रलवे फाटक के पास एक मोटर साइकिल सवार को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध स्मैक व कुल 7280/= रूपये बरामद हुए नाम पता पूछने पर पकडे गये

 

व्यक्ति ने अपना नाम अंग्रेज सिंह पुत्र सोहन सिंह नि0 ग्राम पुलभट्टा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिंहनगर उम्र -45 वर्ष बताया। जिसका वजन किया तो बरामद स्मैक का कुल वजन 36 ग्राम निकला पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्मैक को बहेड़ी से कसाई नाम के व्यक्ति से कम दामों में लाकर किच्छा व सिरौली क्षेत्र में लोगों को महंगे दामों में बेचना बताया तथा आज भी कई लोगों को स्मैक बेचना बताया

 

जिससे 7280/=रूपये कमाना बताया जो अभियुक्त बरामद हुये है अभियुक्त को नियमानुसार रात्रि समय 00:35 बजे NDPS Act के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0FIRNO. 87/22 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त थाना हाजा के FIR N- 78/22 धारा 8/21/29 में भी फरार चल रहा था।

 

नाम पता अभि0गण
अंग्रेज सिंह पुत्र सोहन सिंह नि0 ग्राम पुलभट्टा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिंहनगर उम्र -45 वर्ष

बरामद
1- अबैध स्मैक 36 ग्राम
2- स्मैक बेचकर अर्जित की गई रकम 7280 रूपये नगद
3-घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UA06- D3569

Leave a Comment

और पढ़ें