Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

पुलिस ने कैफे पर मारा छापा तीन युवक और तीन युवतियां हिरासत में पुलिस कर रही है जांच…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में गुरुवार को एक प्रतिष्ठित मॉल में संचालित कैफे में युवक और  युवतियों के द्वारा आपस में अनर्गल कार्य किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापा मारकर सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया गया। वही पुलिस ने को मौके पर से आपत्तिजनक वस्तुएं यह प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने बीते रोज हिरासत में लिए गए युवक युवतियों को हिदायत देकर तथा पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ की कार्रवाई चल रही है। वही संचालित कैफे का स्वामी के खिलाफ भी पुलिस कठोर कार्रवाई अमल में की कार्रवाई कर रही है।

 

आपको बताते चलें कि काशीपुर के बीचोबीच प्रतिष्ठित मॉल में आजकल संचालित कैफे की आड़ में अनर्गल कार्य किए जाने का कारोबार जोरों पर है। जिस पर समय-समय पर पुलिस के द्वारा अंकुश लगाए जाने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाती है। बीते रविवार को इन्हीं में से एक मॉल में संचालित कैफे में अनर्गल कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनर्गल कार्यों में संलिप्त आधा दर्जन के आसपास युवक एवं युवतियों को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद सभी को हिरासत में ले दिया था, जिसके बाद उक्त युवक युवतियों को सख्त हिदायत देते हुए

 

उनका पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया गया। आज दोपहर में एक बार फिर उक्त कैफे पर युवक एवं युवतियों के द्वारा अनर्गल कार्य यह जाने की पुनः सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन युवक-युवतियों को रंगे हाथों अनर्गल कार्य करते पकड़ लिया, जिन्हें कि बाद में पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस कैफे संचालक हैदर अली के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाए जाने की तैयारी कर रही है। वही पुलिस ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर सख्त नजर रखने की अपील की है, जिससे कि युवा पीढ़ी अनर्गल कार्यों की तरफ न मुड़ सके।

और पढ़ें

error: Content is protected !!