हल्द्वानी-हल्द्वानी शहर में एचपीसीएल द्वारा गैस पाइपलाइन हेतु खुदान कार्य मानको के तहत ना किये जाने को लेकर डीएम नैनीताल ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की हैं, इससे पहले अप्रैल माह में डीएम ने एचपीसीएल द्वारा नए सड़को के खुदान पर रोक लगा दी गयी थी,
इस मामले में डीएम नैनीताल ने एचपीसीएल और लोक निर्माण अधिकारियो की एक बैठक ली जिसमे डीएम ने हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थलों पर लगभग 70 किमी में किये गये खुदान कार्य के जाँच के आदेश दिये हैं, यही नही जिन सड़को में एचपीसीएल द्वारा डामरीकरण किया गया हैं

उनकी लैब टेस्टिंग कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये हैं, डीएम नैनीताल ने आदेश दिये हैं की नयी सड़को खुदान की अनुमति खोदी गई सड़कों को पुनः ठीक करने के पश्चात ही दी जायेगी।

Skip to content











