Breaking News

नैनीताल जिले में 6 नए हेलीपैट निर्माण को लेकर बनेगा कैंप, हेलीपोटेस्थानीय के साथ पर्यटक को भी मिलेगा लाभ…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में बनेगा 6 नए हेलीपैट निर्माण को लेकर कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी धीरज सिंहगब्याल ने बताया कि पर्यटक को बढ़ावा देने में पर्यटक का अधिक से अधिक सुविधा हेतु नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर भवाली रामनगर भीमताल बलुवा खाननौकुचिययाताल मैं हेलीपोर्ट प्रस्तावित है

 

जहां पर्यटक की आवाजाहीबहुत ज्यादा है या पर्यटन वाला इलाका को ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा सकता है उन जगहों पर निर्माण किया जा रहा है हेलीकॉप्टर को खड़ा करने की जगह को हेलीपोर्ट कहा जाता है और जहां एक या एक से अधिक हेलीपैड होते हैं

 

उस एरिया को हेलीपोर्ट कहते हैं जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक यह कदम पर्यटक को अधिक गतिविधियां और पर्यटक को ज्यादा सहूलियत देने के लिए उठाए जा रहे हैं इसके लिए अधिकांश जगह पर घूमी नीति करण का कार्य किया जा चुका है सर्वे का कार्य कराया

और पढ़ें

error: Content is protected !!