उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

आर०डब्ल्यू०डी की कार्यशैली संदेह के दायरे में विभाग ठेकेदार पर मेहरबान….

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – (सलीम अहमद) आपको बता दे कि रामनगर विधानसभा के मालधन क्षेत्र की ग्रामसभा गान्धीनगर में आर०डब्ल्यू०डी सीमेन्ट टाइल्स की लगभग एक किलोमीटर की रोड का निर्माण लगभग 80 लाख रुपये की लागत से आर०डब्ल्यू०डी करवा रहा हैं। लेकिन इस रोड में जिस तरह से निर्माण मानको की धज्जियां उड़ रही है। वो किसी से छुपी नही है। पास ही में स्थित ढेला नदी का रेत से लेकर आर०बी०एम तक स्तेमाल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

सीमेन्ट की मात्रा भी पर्याप्त नही है साथ ही रोड के ऊपर डस्ट/ रेत की जगह खुलेआम मिट्टी बिछा रहा है। साथ ही रोड के किनारे बन रही दीवार का आलम तो ये हैं कि वो छूने से ही तास के पत्तो की राह बिखर रही हैं। ठेकेदार ने अधिकारियों की मिली भगत से दीवार के किनारे से मिट्टी उठा कर नाली बना दी हैं जिससे रोड ओर भी कमजोर हो गई हैं। आम जनता और जनप्रतिनिधियों की बार बार शिकायत के बाद भी ठेकेदार निर्माण मानको में कोई सुधार नही कर रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

 

आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साफ कहना हैं कि मालधन में आर०डब्ल्यू डी ने ओर जितनी भी रोडों का निर्माण पूर्व में करवाया हैं। वो मात्र दो साल में ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ओर अब जनता का कहना है कि इस सीमेन्ट टाइल्स की रोड का भी हाल यही होगा मुश्किल से चल पाएगी

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

आम जनता को इस रोड का कोई लाभ हो या ना हो लेकिन निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार ओर अधिकारियों को मोटा मुनाफा रहा है। ठेकेदार पर क्या कार्यवाही होगी और कब कार्यवाही होगी ये एक पहेली बना हुआ है।

Leave a Reply