गदरपुर पुलिस ने किया राइस मील चोरी का खुलासा
गदरपुर-(एम् सलीम खान) शहर के राइस मील में हुई चोरी का खुलासा गदरपुर पुलिस ने कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्ता किया है। विधुत मोटरों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बीती 2 मार्च को गदरपुर के वार्ड नंबर छह के रहने वाले मनोरथ पाल पुत्र दौलत राम ने गदरपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया

कि राइस मील फैक्ट्री से कुछ अज्ञात चोरों ने चार विधुत मोटरे चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गदरपुर में घटना स्थल के आसपास व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोपी मोहम्मद सरफराज पुत्र याकूब, नफीस पुत्र जमील, मोहम्मद फरीद पुत्र भूरा निवासी पत्थरकुई,शानू पुत्र अली अहमद निवासी डीगपुरी को शुक्रवार को बेरिया दौलत को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी महतोष रमेश चन्द्र, इमरान, ललित प्रसाद,दीपक जोशी शामिल हैं।

Skip to content











