उत्तराखण्ड देश-विदेश रुद्रपुर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेस्को खुद उतरे जंग के मैदान में, सैनिकों का बढ़ाया हौसला

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) यूक्रेन- कहते हैं जब अपने देश के लोगों पर कोई बड़ी मुश्किल आए तो उस समय हौसले की जरूरत होती है। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेस्को ने जो अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद जग के मैदान में उतर आए। उन्होंने अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाया और देश के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

रुस और यूक्रेन के बीच जग के मैदान में उतरे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेस्को कोई सैन्य अधिकारी नहीं है। बल्कि वो खुद एक हास्य कलाकार है। लेकिन मुश्किल के वक्त उन्होंने अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद सैनिक वर्दी पहनकर अपने मुल्क की अवाम को बता दिया कि उनका हौसला अभी भी रुस के आगे बुदल है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति खुद अपनी सैना के साथ जंग के मैदान में नजर आए।जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही भारतीय नागरिक उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं। भारतीय लोगों का कहना है कि एक शासक को इसी तरह अपने मुल्क की अवाम की हिफाजत के लिए कदम उठाने की जरूरत है। भारतीय नागरिक उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply