Breaking News

गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर हिमांशू खुराना ने किया ध्वजारोहण जिलाधिकारी हिमांशू खुराना ने गणतंत्र दिवस पर दी जानकारियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर विभागों ने झांकियों का भी किया आयोजन

जूनियर हाईस्कूल गोपेश्वर की बालिकाओं ने दी। प्रस्तुति

हिमांशू खुराना ने दी जानकारियां यह वर्ष है चुनाव का वर्ष

चमोली-(जितेन्द्र कठैत) जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभअवसर  पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशू खुराना और पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया वही सम्बोधन में जिलाधिकारी हिमांशू खुराना ने यह जानकारियां दी कि यह वर्ष चुनाव का वर्ष है

 

और सभी लोगों को इस मतदान महापर्व को सफल बनाना है जिसमे सभी जनमानस को कोविड का भी ध्यान रख कर मास्क को जरूर पहने।

 

इस गणतंत्र दिवस के शुभवशर पर जनपद के सभी विभागों ने झांकियों का भी आयोजन किया और रंगा-रंग कार्यक्रम को जूनियर हाईस्कूल नेगवाड की बालिकाओं और जी,जी, आई सी गोपेस्वर की बालिकाओं ने प्रस्तुति दी ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!