Breaking News

कांग्रेस पार्टी ने जनपद चमोली के मुख्य बाजार गोपेश्वर में निकाली विशाल रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली-(जितेन्द्र कठैत) जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेस्वर में कॉंग्रेश पार्टी ने विशाल रैली निकाली जिसमें हजारों ग्रामीणों ने शिरकत की और इस रैली को सम्बोधन करने पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी का फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया गया। इस रैली को सम्बोधन करने में नगरपालिका अध्यक्ष गोपेस्वर चमोली ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अपने निजी स्वार्थ व धन कमाने का कार्य कर रही है। इसके पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि हमारा जनपद चमोली भी किसी मसूरी से कम नही लेकिन इस जनपद को सवांरने वाला नेता आज कोई नही है

 

वर्तमान सरकार में हमे एक नेता की जरूरत है जो भारत सरकार में हमारी बात रख सके। व राजेन्द्र भण्डारी  ने भी अस्वाशन दिया कि पिछले बार जो विकास कार्य छूट गया था इस बार मे उसे पूरी करने की सौगन्ध खाता हुँ में सत्ता में आकर गोपेस्वर की धरती में सर्व प्रथम एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करूँगा पहले भी बहुत सारे संस्थान खोले और आगे भी खोलने की हिम्मत रखता हूँ और विपक्ष पर भी काफी बोले। इस कार्यक्रम में बद्रीनाथ विधान सभा के तीनों ब्लॉकों से सभी सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!