उत्तराखण्ड गाजियाबाद ज़रा हटके

नहर में डूब रही युवती को पुलिसकर्मी ने बचाया…..

ख़बर शेयर करें -

फरीदाबाद- घरवालों से नाराज होकर एक युवती ने सोमवार दोपहर गुरुग्राम नगर में छलांग लगा दी। पास ही ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान ने समय रहते युवती को डूबने से बचा लिया। ईएसआई रणजीत घोष ने बताया कि वह सोमवार दोपहर सेक्टर-28 चौक पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

इसी दौरान एक व्यक्ति ने सूचना दी कि गुरुग्राम नहर में एक युवती ने छलांग लगा दी है। वह अपने साथ होमगार्ड ओमबीर और यतिन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवती खुद को बचाने के लिए पानी में हाथ पैर मार रही है। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से सहयोग लिया और चुन्नी के माध्यम से युवती को बाहर निकाल लिया। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद युवती के भाई को मौके पर बुलाया गया। थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस युवती व उसके भाई से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती के ससुराल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। परिवार के लोगों को डराने के लिए वह नहर के पास आ गई। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी। पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply