Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत” गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा” हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ- लालकुआँ क्षेत्र में प्रशासन की उदासीनता के चलते बिन इलाज के क्षेत्र का मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। जी हम बात कर रहे लालकुआँ क्षेत्र की लाचार यातायात व्यवस्था की। लालकुआँ नगर सहित वीआईपी गेट पर हाईवे के दोनों और अनियमित तरीके खड़े होने वाले ट्रक हादसे की आशंका को बढ़ा रहे हैं।कोहरे में यह ट्रक यमदूत बन जाते हैं और लोगों की जान ले लेते हैं। हाईवे के दोनों ओर अवैध रूप से खड़े ट्रकों से वाहनों के टकराने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कोहरे के समय में ऐसी घटनाओं की संख्या बढ जाती है।

 

बीते समय में इन ट्रकों से ना जाने कितने लोग टकराकर अपनी जान गवा बैठे है। लेकिन इसके वाबजूद भी उक्त घटनानओं से जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया है।वही यातायात विभाग द्वारा खानापूर्ति  ए छोटे वाहनों पर चालानी कार्यवाई की जा रही हैं लेकिन जिम्मेदारों की नजर हाईवे के दोनों और खड़े भारी वाहनों पर नही पड़ रही है जो आधी सड़क को घेर कर खड़े होते हैं और हादसे का सबब बनते हैं जिनसे अक्सर  टकराकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तथा वाहन सवार लोगों की मौत तक हो जाती है।

 

सबसे बुरा हाल वीआईपी गेट के पास का है यहाँ पर सेचुरी पेपर मिल के आने जाने वाले भारी वाहन हाईवे के दोनों और अवैध रूप से खड़े रहते हैं। जिनकी वजह से आधा मार्ग अवरूद्ध रहता है साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है। और दुर्घटनाओं की भी। जबकि जिले के एसएसपी ने साफ निर्देश दिए है कि हाईवे के किनारे सड़क पर ऐसे वाहन बिल्कुल न खड़े हो। इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। जिसके चलते चालकों के हौसले बुलंद है। इधर नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि लालकुआँ में यातायात व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि पार्किंग एरिया से अलग स्थान पर जहां भी भारी वाहन खड़े होते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर विभागीय कर्मियों को निर्देश जारी किए गए है अगर कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन हाईवे के दोनों और अनियमित तरीके से खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है अगर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नही जाती है तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!