उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर दीप्ति भटनागर ने प्राप्त करी पीएचडी की उपाधि……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत श्रीमती दीप्ति भटनागर पुत्री डॉक्टर रमेश चंद्र भटनागर ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त करी है उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ आर एन  सिंह ने बताया कि दीप्ति भटनागर ने उक्त उपाधि सहारनपुर की द ग्लोबल विश्विद्यालय से प्राप्त करी है। उनका शोधपत्र “अपराधिक कानूनी प्रणालियों में पुर्नस्थापनात्मक न्याय के अनुप्रयोग पर एक गहन अध्ययन””था उनके गाइड डॉक्टर प्रेमवती रही।

 

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन......

उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पति श्री संदीप कुमार भटनागर को दिया डॉ दीप्ति भटनागर की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य  डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय,

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले में उदासी भरे चेहरों पर पौड़ी पुलिस ला रही मुस्कान…….

 

निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) विधि पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विधि सुधीर कुमार दुबे एवं विशाल शर्मा, डीएसडब्ल्यू अंकुश शर्मा, डीन पीजी मनीष कुमार अग्रवाल, डीन यूजी आनंद सिंह,एवम उप प्राचार्य डॉक्टर सचिन गुप्ता सहित समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है।

Leave a Reply