हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के दौरान महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार ने पड़ोसियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बनभुलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 नई बस्ती ठोकर निवासी महरीन पत्नी आबिद अहमद ने मंगलवार को सीओ नितिन लोहनी से मुलाकात की। कहा, फरवरी को बनभूलपुरा में हुए दंगे के दौरान कुछ लोग एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट पर उतारु थे।

 

उन्होंने उक्त कांस्टेबल को अपने घर में छिपाकर उसकी जान बचाई थी। कहा कि इस बात से पड़ोसी उनसे नाराज हैं। इस वजह से पड़ोसी उसे परेशान कर रहे हैं। आबिद ने बताया कि उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है। मोहल्ले के कुछ लोगों चाहते हैं कि वह घर छोड़कर चले जाएं। कहा कि कुछ लोग उस घटना को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं जिससे शहर का माहौल खराब हो सके। सीओ नितिन लोहनी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!