ज़रा हटके देश-विदेश

दर्दनाक हादसा – मेरठ हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई कावड़ की वाहन 20 घायल चार लोगों की मौत…….

ख़बर शेयर करें -

यह मामला भगवानपुर इलाके मैं राली गांव के बाहर रात में हुआ दर्दनाक हादसा कई घायल को आनंद अस्पताल और मेडिकल किया गया रेफर आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर भगवानपुर के राली चौहान गांव में शनिवार रात करीब 8:30 दर्दनाक हाथ से से कोहराम मच गया कावड़ और उसके साथ चल रहे साउंड सिस्टम गांव के बाहर 11000 की बिजली लाइन की चपेट में आ गया और उसमें सवार तमाम लोगों करंट से झुलस गया 20 घायलों को आनन-फानन में आस पास के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया हादसे में दो भाई समेत चार की मौत होना बताया गया है

 

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

मौके पर पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे राली चौहान गांव निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात कांवड़ लेकर हरिद्वार से गांव पहुंचे गांव से बाहर मेरठ किला मार्ग पर कावड़ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा थी किला मार्ग से राली की और मुड़ने के दौरान ही साउंड सिस्टम की ट्राली और कावड़ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई पूरी ट्रॉली में करंट दौड़ गया और तमाम कावड़िया और आसपास मौजूद तीन लोग झुलस गए मौके पर चीख-पुकार मच गई कुछ लोगों ने घायल को ट्राली से अलग किया करीब 20 लोग घायल हो गए तुरंत अस्पताल भेजा गया इनमें से चार की मौत होने की पुष्टि की गई है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

अन्य घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है सूचना पर डीएम और एसएसपी मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए जाम लगा दिया फिलहाल कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है हिमांशु प्रशांत लख्मी धर्मेंद्र को  मृतक घोषित कर दिया गया हिमांशु और प्रशांत दोनों सगे भाई हैं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए

Leave a Reply