उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

डेरी विकास विभाग के तत्वाधान में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी व उन्नत चारा बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- डेरी विकास विभाग के तत्वाधान में दुग्ध समिति सिमलसेरा व मठाली में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी व उन्नत चारा बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में  70 दुग्ध उत्पादकों को 70 किलो  जई व 70 किलो बरसीम का बीज वितरण किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई यह सुनवाई, लोगो ने कहा….....

डेरी विकास विभाग के दुग्ध निरीक्षक ओंकार दत्त ने बताया कि दूध उत्पादन व्यवसाय व्यवसायिक या छोटे स्तर पर दूध उत्पादन किसानों की कुल दूध उत्पादन में मदद करता है और उसकी आर्थिक वृद्धि को बढ़ाता है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को दुग्ध उत्पादन को ओर अत्यधिक बढ़ावा  देने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एसएसपी महोदय द्वारा पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग टीम को किया गया सम्मानित.....

 

इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। गोष्ठी में दुग्ध समिति सिमलसेरा की अध्यक्षा प्रभा देवी, मठाली समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह व सिमलसेरा सचिव नीलम नेगी, मठाली सचिव आशीष रावत सहित प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।

Leave a Reply