हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के बाद मानसिक तनाव के कारण पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के डोहरिया गांव निवासी साजिद (22) की पत्नी मुस्कान की एक सप्ताह पूर्व प्रसव के दौरान शिशु समेत मौत हो गई थी। मानसिक तनाव के कारण बृहस्पतिवार को साजिद ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।
परिजन उसे एसटीएच लाए जहां रात में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजन शव को लेकर रामपुर रवाना हो गए हैं। मृतक के पिता सईद अहमद ने बताया कि साजिद कारपेंटर का काम करता था। सितंबर 2023 में उसका निकाह मुस्कान से हुआ था।
परिवार में पहले बच्चे की खुशियां आनी थी लेकिन प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई जिसके सदमे को साजिद बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने भी जहर खाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि साजिद उनके दो बेटों में बड़ा था। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें