Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन द्वारा 14 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित बाड्थल व ट्रायथल राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समर स्टडी हॉल कुंडेश्वरी काशीपुर के सक्षम प्रताप सिंह कक्षा 12 व दीपांशी भारद्वाज कक्षा 9 ने शानदार प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है।

 

यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक इजिप्ट में आयोजित की जाएगी। सक्षम प्रताप सिंह व दीपांशी भारद्वाज के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!