चंपावत-चंपावत उपचुनाव मे जीत की घोषणा के बाद चंपावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी एवं चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के गोलज्यू देवता के मंदिर पहुचकर उनका आर्शीवाद लिया

और इसके उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर नरेंद्र सिंह भंडारी से निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट की जीत के लिए चंपावत की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। साथ ही उन्होंने बताया कि चंपावत जिले को भारत के मानचित्र में शामिल किया जाएगा

