उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्कूली बच्चों को साइबर, नशे, सोशल मीडिया और यातायात नियमों के सम्बंध में किया गया जागरूक..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-सीओ ऑप्स उधमसिंहनगर महोदय ने स्कूली बच्चों को साइबर, नशे, सोशल मीडिया और यातायात नियमों के सम्बंध में किया जागरूक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार सीओ ऑपरेशन परवेज अली उधमसिंहनगर, टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम द्वारा अटल उत्कृष्ट चित्तरंजन राहा इंटर कॉलेज दिनेशपुर में साइबर यातायत और ड्रग्स जागरूकता अभियान के अंतगर्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

जिसमे सीओ ऑप्स महोदय ने साइबर फ़्रॉड से कैसे बचा जाए और टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम के द्वारा ट्रैफ़िक के नियमों की जानकारी दी। इसी क्रम मे SI निर्मला पटवाल द्वारा सोशल मीडिया का कैसे सदुपयोग किया जाए उसके बारे में जानकारी दी गयी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

और साथ ही कानि0 चन्दन सिंह ने साइबर फ़्रॉड से कै कि कैसे ड्रग्स से बचा जाए और समाज को कैसे बचाया जाए ।

Leave a Reply