Breaking News

जुलाई में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, विशेष शिक्षा शिक्षक भर्ती नियमावली को मिली कैबिनेट की मंजूरी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने आगामी विधानसभा मानसून सत्र को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। यह सत्र जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तारीख और स्थान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तय किए जाएंगे।

कैबिनेट बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा निर्णय लिया गया। सरकार ने उत्तराखंड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी है। इस नियमावली के तहत 135 विशेष शिक्षा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह निर्णय विशेष जरूरतों वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

बैठक में ग्रामीण स्वच्छता को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तृतीय चरण को लागू करने के लिए पंचायती राज विभाग को अधिकृत किया गया है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को और अधिक गति और मजबूती मिलने की उम्मीद है। सरकार के ये फैसले सामाजिक सरोकार, शिक्षा सुधार और स्वच्छता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें