उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

उत्तराखंड के लोक पर्वों में पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति की  हरियाली,प्रकृति का सम्मान का पर्व हरेला……  

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- उत्तराखंड के लोक पर्वों  में  पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति की  हरियाली,प्रकृति का सम्मान का पर्व हरेला अर्थात हरित दिवस कुमाऊं  में बर्षा ऋतु में मनाया जाता है।  हरेले से ही श्रावण  सावन मास और वर्षा ऋतु का आरंभ माना जाता है। यह दिन प्रकृति पूजन को समर्पित है  जिसमें धरा को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया जाता है। हरेला के दिन जगह जगह  पेड़ पौधे लगाने की परंपरा है । मान्यता है  कि इस दिन एक टूटी टहनी भी मिट्टी में बो दी, तो वो पनप जाएगी।  वैसे तो हरेला  बौने की परंपरा वर्ष  में तीन बार  है।

 

पहला चैत्र, दूसरा सावन और तीसरी बार आश्विन मास में मनाया जाता है लेकिन सावन मास में आने वाले हरेला का  प्रकृति के संरक्षण तथा सतत विकास के लिए विशेष महत्व  रखता है । हरेला का ​अर्थ ही हरियाली है। हरेला पर्व से 9 दिन पहले टोकरी या बर्तन में 5 या 7 प्रकार के अनाज बोए जाते हैं और फिर हरेले के दिन इन्हें काटा जाता है. माना जाता है कि हरेला जितना बड़ा होगा, किसान को उसकी फसल  उतनी ही लहलहाएगी। चुकी उत्तराखंड भगवान शिव की भूमि तथा गंगा का उद्गम है।.

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

अतः यह  सावन का माह जल तथा प्रकृति के संबंध दिखाता है। हरेला पर बुजुर्ग बच्चों को आशीर्वाद देते हैं. तथा लोग पौधे लगाते हैं. हरेले के दिन कान के पीछे हरेले के तिनके रखने का रिवाज हैं। उत्तराखंड कृषि  एवं पर्यावरण आधारित हिमालई राज्य हैं  और यह  लोकपर्व  बीजों के संरक्षण, खुशहाल पर्यावरण  को समर्पित है । हरेला पर्व में  शिव और पार्वती की पूजा का विधान भी है। यह तारीख  16 अथवा 17 जुलाई  होती है ।इस दिन सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करते हैं। हरेला पर्व से 9 दिन पहले हर घर में मिट्टी या लकड़ी की बनी टोकरी में हरेला बोया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

 

टोकरी में एक परत मिट्टी की, दूसरी परत कोई भी सात अनाज जैसे गेहूं  ट्रिटिकम एस्टिवम  कुल पूयेसी सरसों  ब्रेसिका जुन्सीय कुल ब्रेसिकेसि ,जौं  होर्डियम वल्गर  पूयेसी ,मक्का जिया  मेज  कुल पूयेसी, मसूर लेंस   कुलीनारिस  कुल फैबेसी ,गहत मैक्रोटीलोमा यूनी फ्लोरम कुल फैबेसी,मास  बिजना  मांगो कुल फैबेसि ,की बिछाई जाती है। दोनों की तीन-चार परत तैयार कर टोकरी को छाया में रखा  जाता है। चौथे-पांचवें दिन इसकी गुड़ाई भी की जाती है।

 

9 दिन में इस टोकरी में अनाज की बाली बन जाती  हैं। इसी को हरेला कहते हैं। माना जाता है कि जितनी ज्यादा बालियां, उतनी अच्छी फसल होगी तथा हरेले का  खास आर्शीवाद… दूब जस फैलि जया… है कई गांवों में हरेला मंदिर में पूरे गांव के लिए एकसाथ बोया जाता है। 10वीं दिन हरेले को काटकर सबसे पहले घर के मंदिर में चढ़ाया जाता है। फिर घर की सबसे बुजुर्ग टीका-अक्षत लगाकर सभी के सिर पर हरेले के तिनके को रखते हैं, एक आशीष के साथ – ‘जी रया जागि रया, दूब जस फैलि जया । आकाश जस उच्च, धरती जस चाकव है जया। स्यू जस तराण है जो, स्याव जस बुद्धि है जो। सिल पिसी भात खाया, जांठि टेकि भैर जया। ’ यानी जीते रहो, जागृत रहो।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

 

आकाश जैसे उच्च, धरती जैसा विस्तार हो। सियार की तरह बुद्धि हो, सूरज की तरह चमकते रहो। इतनी उम्र हो कि चावल भी सिल पर पीसकर खाओ और लाठी टेक कर बाहर जाओ। दूब की तरह हर जगह फैल जाओ। हरे-भरे त्योहार के साथ पुए, सिंगल (कुमाऊं के मीठे व्यंजन), उड़द की दाल के बड़े, खीर, उड़द दाल की भरी पूड़ी का स्वाद  आनंद को बढ़ाता  है। हरेला  मानव को प्रकृति के प्रेम से  रूबरू के साथ मानव को पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास में उसकी भागीदारी के प्रति सचेत करता है ।आप सबको हरेले की  बधाई

Leave a Reply