हल्द्वानी-सेना में भर्ती के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है, जिसका देशभर में युवक विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं। हालाकि बीते दिनों हल्द्वानी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे
युवाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज करने कारवाई की हर तरफ निंदा हो रही है। देश भर में इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने आज (20 जून) को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना शुरू कर दिया है।
हल्द्वानी में भी एहतियातन बुद्ध पार्क में पुलिस बल मौजूद रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि आज हल्द्वानी में भारत बंद को लेकर कोई अपील नही की गई थी लेकिन भविष्य में ऐसी कोई अपील होती है तो युवाओं के भविष्य की खातिर व्यापारी बाजार बंद भी करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें