
पौड़ी – चार धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं/पर्यटकों व आमजनों की सुरक्षा हेतु धूप और बारिश में पौड़ी पुलिस सक्रिय रूप से कार्यरत होकर यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू व सकुशल संचालन कराने हेतु लगातार समर्पित होकर अपनी ड्यूटियों का निर्वहन कर रही है।लक्ष्मणझूला और श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने व किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति से निपटने हेतु लगातार ट्रैफिक व्यवस्थाओं सुचारू रखने के साथ ही वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़े ना करने व यात्रियों के वाहनों को उनके सही गंतव्य स्थलों को भेजने हेतु लाउडहेलर के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। पौड़ी पुलिस के सफल एव सकुशल संचालन से जनपद में चार धाम यात्रा सुरक्षित व शांति पूर्वक चल रही है।

