उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सिटिंग जज की निगरानी में हो सीबीआई जांच :- यशपाल आर्य

ख़बर शेयर करें -

हलद्वानी-उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों में सीबीआई जांच की मांग तूल पकड़ने लगी है। अब विपक्ष ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर दी है। गुरुवार को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कई बड़े नेता और अधिकारियों के साथ भ्रष्टाचारियों की फोटो वायरल हो रही है। और ऐसे में राज्य की संस्थाओं से निष्पक्ष जांच संदेहजनक है। इस कारण कांग्रेस को SIT और विजिलेंस की जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच सिटिंग जज की देख रेख में हो। हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें तो जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा ।

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से पूछा की भर्ती घोटाले में लिप्त भ्रष्टाचारियो पर क्या कार्यवाही हो रही हैं। उन्होंने कहा सरकार ईमानदार है तो इसके लिए विधानसभा का 2 दिन के लिए विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की आज हमें हर विभाग में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार देखने को मिल रहे हैं जो धीरे- धीरे सबके सामने आने लगा हैं। उन्होंने राज्य में भू कानून के पक्ष में बोलते हुए कहा की उत्तराखंड में जमीनों की अंधाधुंध बंदरबांट हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

भू माफिया कृषि, उद्यान के नाम पर अंधाधुंध जमीन ख़रीद रहे हैं। उन्होंने कहा पहला पहाड़ी राज्य है जहां खुलेआम मनचाहे जमीन बिक रही है। इस ख़रीद को कम करने के लिए उन्होंने राज्य में सख्त भू कानून की भी मांग की है। तो वही हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि उनकी ये मांग है कि भर्ती घोटाले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि जो भी दोषी हो उस को सजा मिले और प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय हो सके ।

Leave a Reply