112 लगाओ पुलिस बुलाओ
कालाढूंगी-(जुबैर आलम) शुक्रवार को दिनांक 03.06.2022 को डाय़ल 112 में सूचना दी गयी कि नैनीताल रॉड कालाढूंगी में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है, इस सूचना पर राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा तत्काल डायल 112 पुलिस टीम को घटना स्थल रवाना किया।
वाहन संख्या UK 06 AX 4429 कार कालाढूंगी से लगभग 3 किमी नैनीताल रॉड पर तीव्र मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकरा गई है
जिसमें गूलरभोज गदरपुर उधम सिंह नगर निवासी एक परिवार के सुरेंद्र सिंह पुत्र तारा चन्द्र व परिवार के अन्य 5 सदस्य घायल हो गए हैं ,घायलों को 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस टीम –
(1) कानि0 राजकुमार कम्बोज
(2)कानि0 ललित बिनवाल (यातायात सैल)
(3) कानि0 मंगल सिंह (चालक 112)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें