Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया । डीएसडब्ल्यू तथा विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेने को श्वास किया गया ।कार्यक्रम में  शिक्षको के लिए डायरेक्टर तथा डीएसडब्ल्यू द्वारा केक काटा गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया है ।प्रो नीता बोरा शर्मा ने कहा शिक्षक आधार स्तंभ है जो जीवन को सारा करते है ।डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ने कहा की शिक्षक समाज का निर्माता है ।

 

निदेशक प्रो ललित तिवारी ने कहा की शिक्षक सत्य से अवगत कराता है तथा मानवीय परंपराओं को एकत्रित करता है ।  डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आयोजित इस कार्य क्रम में चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर एवम मेजर हरीश बिष्ट ,प्रो आरसी जोशी , प्रो आशीष तिवारी ,  प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो ज्योति जोशी ,  प्रो रमेश चंद्र ,प्रो गीता तिवारी , डॉक्टर रीना सिंह , डॉक्टर हरिप्रिया पाठक ,डॉक्टर शिवांगी चन्याल,डॉक्टर गगन होती , डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर संतोष कुमार ,

 

सुरेश लाल , मिश्रा,गणेश राम सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी 5 सेमेस्टर के विद्यार्थियो ,एमएससी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थी , तथा शोध छात्रा ने अलग अलग शिक्षक दिवस मनाया  जिसमे विद्यार्थी  जाए शिक्षको को धन्यवाद दिया तथा केक काटा ।कार्यक्रम मै वनस्पति विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षक  तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!