उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

डॉ पी द ब हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार-  डॉ पी द ब हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन किया गया । प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम डी कुशवाहा ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण करके पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प  अर्पित किया गए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार एवम श्री ओमप्रकाश जी द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन डॉ सुषमा थलेड़ी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर रीजनल पार्टी ने की विचार गोष्ठी……

डॉ शोभा रावत ने गीता का पाठ कर धार्मिक संभाव का परिचय दिया। डॉ सोमेश ढोंडियाल ने बाइबिल  मोहम्मद दीन खान द्वारा कुरान का  तथा डॉक्टर अजीत सिंह द्वारा गुरुवाणी  का पाठ किया गया। रोवर्स बीए प्रथम सेमेस्टर प्रशांत जुयाल ने अपने विचार व्यक्त किए।  प्रभारी प्राचार्य प्रो एम डी कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों की वर्तमान समय के लिए प्रासंगिकता को बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने ईमानदारी से अपने कार्य को संपादित करना ही सच्चा गांधीवाद  है। कार्यक्रम के अंत में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी गण एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, एन एस एस एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply