उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये एनयूजे-आई रामनगर के पत्रकार समान्नित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – डांस व मॉडलिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली अलवीरा डांस स्टूडियो एंड पीडीएस यूनिक्यू डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित बच्चों के लिए डांसिंग एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता में एनयूजे-आई, उत्तराखंड से जुड़े प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया। रविवार को गैस गोदाम रोड स्थित पंडित एनडी तिवारी ऑडिटोरियम में रिम्पी बिष्ट के संचालन में सम्पन्न हुये कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर लवप्रीत सिंह संधू, ग्रेट मिशन स्कूल के डायरेक्टर प्रणय के द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये एनयूजे-आई रामनगर के नगराध्यक्ष डॉ. ज़फर सैफ़ी, जिला सचिव राजीव अग्रवाल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नाज़िम सलमान, नगर सचिव जुगेश बंटी अरोरा, रागिब खान, संगठन मंत्री नदीम वारसी, कोषाध्यक्ष मो. कैफ खान, महिला उपाध्यक्ष रुबीना सैफ़ी को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भूमिका डांस इंडिया डांस व फ़ॉर डांस के जज रिंकू जेसवन, फेमस पहाड़ी सांग सरारा पिंगली साड़ी के अजीत कुमार, फेमस डांसर राकेश कुमार रॉक्सी, लखनऊ से आये मशहूर मॉडल व डांसर सूरज चौहान, आरजे राहुल, बॉलीवुड फोटोग्राफर सचिन, कार्यक्रम अलवीरा डांस स्टूडियो की डायरेक्टर लवजीत कौर संधू, को डायरेक्टर दिव्यांश नेगी, पीडीएस यूनिक डांस एकेडमी के डायरेक्टर पंकज, पुष्कर हॉबी क्लासेस की चेयरपर्सन पूनम गुप्ता, फ़ॉर स्टार डांस एकेडमी के डायरेक्टर अरुण चौधरी, को डायरेक्टर अवनी चौधरी, आलिया सिद्दीकी, सलील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें