
रामनगर – रामनगर के गैस गोदाम रोड स्थित ऑडिटोरियम हॉल में अलवीरा डांस स्टूडियो एंड पीडीएस यूनिक्यू डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित बच्चों के लिए डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन द डांसिंग बार द्वारा आयोजित किया गया प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कार्यक्रम की डायरेक्टर लवजीत कौर संधू ने बताया कि उनके द्वारा नगर में यह पहला कार्यक्रम डांस शो का आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिस प्रकार से बच्चों ने भारी संख्या में पहुंचकर प्रतिभा किया है उसे संस्था का मनोबल भी बड़ा है तथा संस्था द्वारा भविष्य में इस कार्यक्रम को और वृहद रूप से मनाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में डांस के दौरान मौजूद बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दशकों का मन मोह लिया तो वही बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया इसके साथ ही आयोजनों द्वारा रामनगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम की आयोजक लवजीत कौर संधू ने बताया कि रामनगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन विभिन्न कलाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखरने वाले बच्चों के लिए पर्याप्त मंच ना मिलने के कारण बच्चे अपनी प्रतिभा का जौहर नहीं दिखा पाते हैं

उन्होंने कहा कि ऐसे में अब उन्होंने ऐसी प्रतिभाशाली बच्चों के लिए इस मंच की स्थापना की है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में बच्चे इस मंच पर आकर अपनी प्रतिभा का जौहर रामनगर ही नहीं अपने प्रदेश और देश में बिखेरने में जरुर सफल होंगे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डांस इंडिया डांस व फ़ॉर डांस के जज , फेमस पहाड़ी सांग सरारा पिंगली साड़ी के अजीत कुमार, फेमस डांसर राकेश कुमार रॉक्सी, लखनऊ से आये मशहूर मॉडल व डांसर सूरज चौहान, आरजे राहुल, बॉलीवुड फोटोग्राफर सचिन आदि ने निभायी। इस अवसर पर रिम्पी बिष्ट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम अलवीरा डांस स्टूडियो की डायरेक्टर लवजीत कौर, को डायरेक्टर दिव्यांश नेगी, पीडीएस यूनिक डांस एकेडमी के डायरेक्टर पंकज, पुष्कर हॉबी क्लासेस की चेयरपर्सन पूनम गुप्ता, फ़ॉर स्टार डांस एकेडमी के डायरेक्टर अरुण चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर अवनी चौधरी, आलिया सिद्दीकी, प्रणय श्रीवास्तव, सलील गुप्ता, डॉ ज़फर सैफ़ी, रुबीना सैफ़ी, राजीव अग्रवाल, नाज़िम सलमान, बंटी अरोरा, नदीम वारसी, रागिब खान, चंद्रसेन कश्यप, कैफ खान, अरबाज खान आदि मौजूद रहे।
