ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मदर डे सेलिब्रेट किया….  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – ग्रीन फील्ड एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में मदर डे मदर्स डे मनाया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया और नन्हे मुन्ने बच्चों ने मां के प्यार दुलार को मंच के माध्यम से दिखाया गया।जिसमें कई मातृशक्ति के आंखों में खुशी के आंसू देखे गए।महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम ममता, द्वितीय शकुंतला और तृतीय सोनिया रही। तीनों विजेताओं को प्रबंध निदेशक शिशुपाल रावत और प्रधानाचार्य कंचन बिष्ट  ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक शिशुपाल सिंह रावत ने नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य, शारीरिक, संस्कारीक, होने के लिए अभिभावकों से अपने विचार व्यक्त किये और आग्रह किया कि अभिभावक भी अपने बच्चों पर ध्यान दें ताकि हम इन नन्हे मुन्ने बच्चों को कल को देश की बागडोर सौंप सके।स्कूल की प्रधानाध्यापिका  कंचन बिष्ट ने अभिभावकों से गुजारिश की है

कि वह अपने बच्चों पर ध्यान दें उनको एक मजबूत पायदान देकर के अच्छा इंसान बनने के लिए कार्य करें। स्कूल अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की और अग्रसर है।कहा कि प्यार, शक्ति और मातृत्व की अविश्वसनीय भावना के आज के खूबसूरत उत्सव का हिस्सा बनने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।कहा कि आज हम उन महिलाओं का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमें जीवन, ज्ञान और बिना शर्त प्यार दिया है।हमारी माताएँ। “एक माँ सिर्फ़ वो नहीं होती जिसने आपको जन्म दिया हो, बल्कि वो होती है जिसने बदले में कुछ भी मांगे बिना आपको अपना दिल, अपनी ताकत और अपनी पूरी दुनिया दे दी।इस दौरान कार्यक्रम में  रचना कंडारी, ज्योति रानी,  स्वाति नेगी, बबीता रावत, ज्योति नेगी, मोनिका आर्य, ममता बिष्ट, मोनिका रावत आदि मौजूद रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!