उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में ,टॉप टेन के अंतिम दो मुकाबले खेले गए…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- मोटाढॉक मिनी स्टेडियम में आयोजित दसवीं शाहिद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में ,टॉप टेन  के अंतिम दो मुकाबले खेले गए पहले मुकाबला ,टी०सी०जी और ,आर०पी के मध्य खेला गया,जिसमें लकी के निर्णायक गोल की बदौलत आर०पी ने 1-0  जीत दर्ज कर अगल दौर में प्रवेश किया ,

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने आयोजित की क्विज प्रतियोगिता, भारतीयम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मारी बाजीं

 

द्वितीय मुकाबला जीआईसी कुंभीचौड़  और एम०के०वीन के मध्य खेला गया जिसमें, पीयूष के दो गोलों की बदौलत एम ०के ०वी०एन ने मध्यांतर से पूर्व बढ़त बना ला , दूसरे हाफ  में ,अरुण थापा और अभिषेक थापा ने दो गोल-दागकार खेल बराबरी पर ला दिया, टाइ रिकॉर्ड मैं, आयुष रावत की गोल रक्षण की बदौलत कुंभीचौड़ ने, मुकाबला  5-4 से ,जीत कर, शीर्ष आठ में प्रवेश किया |

Leave a Reply