एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा UCC(Uniform Civil Code) लागू होने के मद्देनजर दिए आवश्यक दिशा निर्देश……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- एसएसपी उधम सिंह नगर डॉक्टर मंजु नाथ टीसी द्वारा ucc uniform civil code लागू होने के मध्य नजर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश शरारती तत्व पर पुलिस की राही पनी निगाह आपको बता दें रुद्रपुर ucc uniform civil code लागू होने के मद्देनजर आम जन मानस को शुभकामनाएं देते हुए

 

खुरापाती व अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति विशेष को किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी गई हैं । जनपद में स्थानीय पुलिस, पीएसी की कंपनियां,क्यूआरटी,एंटी राइट फोर्स व रिजर्व हथियारबंद फोर्स आदि अलर्ट मोड पर है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!