उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में लाइसेंसी राइफल चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा, 02 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- किरन सरदार पुत्र नकुल सरदार निवासी वार्ड न0 3 थाना ट्राजिट कैम्प में उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत दिनांक 11.11.2023 की रात्रि मे स्वंय के घर से लाईसेन्सी 315 बोर रायफल न0 AB1500778  को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प मु0 FIR N0 – 336/23 U/S 380 IPC  का अभियोग पंजीकृत किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

उपरोक्त चोरी की लाईसेंसी रायफल को बरामद करने व अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व दिनांक 14-11-2023 को पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेजो के अवलोकन करने पर तथा मुखबिर की सूचना पर रामबाग दिनेशपुर से अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

(1)मिथुन कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी मालधन चौड नंबर 08 थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 33 वर्ष हाल निवासी रामबाग़ दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर । (2)दिलीप राय पुत्र दीपक राय निवासी रामबाग दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष ,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने किया निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण…….

 

के कब्जे से एक अदद लाईसेन्सी 315 बोर रायफल न0 AB1500778  को अभियुक्त दिलीप राय के घर से बरामद कर अभियोग मे धारा 457/411/34 भा0द0वि0 कर बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

Leave a Reply