उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

बच्चों को मिलेगा निशुल्क गायन प्रशिक्षण-डॉ रेनूशरण

ख़बर शेयर करें -

चंडीगढ़/कोटद्वार- सेक्टर 26 चंडीगढ़ स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ ब्लाइंड स्कूल में सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षः ड़ॉ. रेनूशरण ने फल वितरण कर स्कूल मे उपस्थित बच्चों को भोजन कराया।और सीखने के महत्व को समझाया। इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्लाइंड स्कूल के प्रागंण में उपस्थित  ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ रेनू शरण ने सभी जन को अवगत कराया

 

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा की शानदार जीत पर दीपक बाली ने मोदी व धामी को दी शुभकामनाएं…….

कि गायन में रूचि रखने वाले बच्चों को हमारी संस्था के द्वारा निशुल्क गायन प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। तथा बच्चों के पठन पाठन की आवश्यक वस्तुओं  का भी निशुल्क वितरण किया जाता है। ताकि कोई भी बच्चा इन उपयोगी वस्तुओ के आभाव मे शिक्षा से वंछित ना रहे।देश का भविष्य युवा बच्चे ही होते है और शिक्षा बच्चों को देश के विकास मे बहुत उपयोगी होती है

 

यह भी पढ़ें 👉  विभाग की टीम ने भारी मात्रा में खैर के पेड़ को काटकर तस्करी कर रहे दो तस्करों को मौके पर धर दबोचा…..

इसलिए संस्था नहीं चाहती की  कोई बच्चा आर्थिक कमी के चलते शिक्षा से वांछित हो। साथ ही संस्था का उद्देश्य है की शिक्षा के साथ साथ यदि किसी बच्चे को गायन का अनुभव हो या किसी बच्चे की इस तरफ कोई रुची हो तो संस्था इसके लिए ऐसे बच्चों को संस्था निशुल्क गायन प्रशिक्षण देती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस सत्यापन के बाद रामपुर, बिलासपुर के लोगों ने छोड़ा हल्द्वानी......

 

इस अवसर पर नीरू अग्निहोत्री ने समाज सेविका के रूप में और अन्य बच्चों को भी निशुल्क गायन प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में पूर्व ब्रिगेडियर कौशल इन्द्र कुमार, राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ प्रदेश अध्यक्षःनीरू,अनीता ज्यारा, जगन्नाथ सिंह ज्यारा सहित सभी जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply