नैनीताल- बिंदुखत्ता के संजयनगर प्रथम में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव घर में पंखे से फंदे पर लटका मिला। युवक अपनी बुआ के घर में रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार बिंदुखत्ता संजय नगर प्रथम निवासी हरीश चंद्र जोशी (28) काफी समय से अपनी बुआ के घर में रह रहा था।
यहां उसकी दो बुजुर्ग बुआ रहती हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि हरीश डिप्रेशन का शिकार था। मंगलवार शाम को उसने बुआ से दीपावली की खरीदारी के लिए रुपये मांगे। बताया जा रहा है कि बैंक से रुपये निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ी देर हो गई। इससे नाराज होकर हरीश अपने कमरे में चला गया और अंदर से कुंडी लगा ली।
इसके बाद पंखे पर फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंचीं सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और बिंदुखत्ता चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। जवान भतीजे की मौत से दोनों बुजुर्ग महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।