हल्द्वानी- लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे वसंत विहार और पीपलपोखरा के लोगों ने सोमवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। निवर्तमान पार्षद नीमा भट्ट के नेतृत्व में जल संस्थान के ईई का घेराव करने पहुंचे वसंत विहार के लोगों का कहना है कि गौला नदी से जुड़ी पेयजल लाइनों में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
ईई आरएस लोशाली ने बताया कि सिल्ट के कारण जलशोधन कार्य प्रभावित होने से अंतिम छोर के इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। वसंत विहार में 250 मीटर के इलाके में नई पाइपलाइन बिछाने के लिए एई रविंद्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसका प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। गौला नदी से पानी की आपूर्ति प्रभावित होने पर छोटी मुखानी के ट्यूबवेल से नई पाइपलाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति सुचारु की जा सकेगी। घेराव करने वालों में गोविंद पंत, जानकी पांडे, हेम पांडे, चारू पांडे, ललित पंत आदि मौजूद रहे।
उधर, फतेहपुर पीपलपोखरा नंबर एक और दो के ग्रामीणों का कहना था कि जल संस्थान की लाइनों में पानी नहीं आ रहा है। जल जीवन मिशन के तहत अब तक पेयजल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इस कारण क्षेत्र में 150 परिवार पानी का संकट झेल रहे हैं। स्थानीय मनोज पंत ने बताया कि जल संस्थान कभी-कभी टैंकर भेजता है, उसमें भी तीन से चार बाल्टी पानी ही मिलता है।