हल्द्वानी- निवर्तमान पार्षद राजेंद्र जीना के नेतृत्व में सोमवार को महेश नगर और विवेकानंद एनक्लेव के लोगों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से उनके घर में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। तल्ली बमोरी क्षेत्र के लोगों ने विधायक निधि से सड़क बनाने की मांग की।
विधायक ने जल्द ही सड़क के लिए बजट आवंटन का भरोसा दिलाया। बताया कि उनकी विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपये देने की बात कही है। इससे सभी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।