हल्द्वानी- पूरे शहर की बिजली गुल, लोग परेशान…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शहर और ग्रामीण इलाकों में सोमवार दिन के समय कंप्लेन रोस्टिंग ने लोगों को रुलाया, वहीं शाम सवा सात बजे से इमरजेंसी रोस्टिंग के चलते पूरे हल्द्वानी में ब्लैकआउट रहा। रात करीब आठ बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

 

विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के चलते उर्जा निगम शटडाउन ले रहा है। इस कारण दिन में आठ से 10 बार बिजली आ-जा रही है। कंप्लेन रोस्टिंग के कारण हर दिन तीन से चार घंटे बिजली गुल हो रही है। भीषण गर्मी के साथ बार-बार बिजली गुल होने से नलकूपों का संचालन भी प्रभावित रहा।

 

चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी ललित पंत ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देवलचौड़ निवासी हरेंद्र सिंह का कहना है कि अप्रैल से लगातार बिजली संकट बना हुआ है।

 

साथ ही कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ईई ग्रामीण बेगराज सिंह ने बताया कि बिजली संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए रोस्टिंग हो रही है। सोमवार शाम को इमरजेंसी रोस्टिंग के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!