Uncategorized उत्तराखण्ड काशीपुर सियासत

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पहुचें काशीपुर, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत की प्रेस वार्ता…..

ख़बर शेयर करें -

8काशीपुर-पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज अपने कुमाऊँ भृमण के दौरान काशीपुर होते हुए रामनगर के लिए रवाना हुए। इस दौरान काशीपुर पहुंचने पर निशंक का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान निशंक ने बीते दो दिन पूर्व चंपावत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की जीत पर खुशी जाहिर की। आज कुमाऊँ प्रवास के दौरान रामनगर जाते समय काशीपुर में  मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति के गेस्ट हाउस में पहुँचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

 

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए निशंक ने कहा कि राज्य में बीते दो दिन पूर्व चंपावत विधानसभा चुनाव के आये नतीजों में मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया है कि राज्य की जनता में भारतीय जनता पार्टी और उसके सरकार के प्रति इस सीमा तक विश्वास है कि वह उत्तराखंड की धरती पर किसी और अन्य पार्टी को पसंद करना चाहते नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे देश के अंदर जो करिश्मा है, देश के स्वाभिमान, सम्मान और विदेश नीति से लेकर देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति की चिंता करने का जो संकल्प है, उसने देश की जनता के अंदर जो बातें छायी हैं। उसने देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के बाद से केंद्र की आयी सरकारों में सबसे ज्यादा धनराशि मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड को  प्रदान की गई है। एक लाख  करोड रुपए से भी ज्यादा कीमत के कार्य आज उत्तराखंड में हो रहे हैं। इसीलिए यहां उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा मैच खेल रही है। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जितना वोट विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलता है उससे कहीं ज्यादा वोट लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलता आया है।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

आज भारत का प्रधानमंत्री लोकतंत्र के सबसे बड़े देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरा है नरेंद्र मोदी जो ठानता है वह करके दिखाता है। देश के चारों कोनों में उनकी लोकप्रियता बढ़ी हैं। 2024 के चुनाव की गाथा अभी से लिखी जा रही है। निश्चित रूप से लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें कुछ लोगों के लिए हुआ करती थीं

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

और कुछ लोगों के बकौतियाँ हुआ करती थी। आज नरेंद्र मोदी के सरकार समाज के गरीब व्यक्ति की सरकार है और समाज का हर व्यक्ति कह सकता है कि आज उसकी सरकार है। इस मौके पर आशीष गुप्ता, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, अभिषेक गोयल, कु० सीमा चौहान, सरबजीत सिंह, पुष्कर सिंह बिष्ट, मिन्टू भटनागर, रिकी पोंटिंग, पुष्प अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह जीना आदि पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply