Breaking News

अवैध खनन पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में चौकी बननाखेड़ा थाना कोतवाली बाजपुर द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को चेकिंग के दौरान 1.ट्रैक्टर ट्रॉली रजिस्ट्रेशन नंबर UK18CAa6030 चालाक हरकेश सिंह

  1. ट्रैक्टर ट्रॉली रजिस्ट्रेशन नंबरUK18M 9007 चालक सुखचैन सिंह
  2. ट्रैक्टर ट्रॉली रजिस्ट्रेशन नंबर UK18CA6015, चालक रतन सिंह

 

4.ट्रैक्टर ट्रॉली रजिस्ट्रेशन नंबरUK18H1372 चालक गुरबचन सिंह के वाहनों को चेक किया गया तो वाहनों में बिना  रॉयल्टी आरबीएम भरा पाया गया ट्रैक्टर ट्रॉली के कागज व लाइसेंस तलब किया तो दिखाने में काशीर रहे ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को सीज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!