काशीपुर-काशीपुर में सोमवार को बीते दिनों चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट त्यागने का पुरस्कार वन विकास निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के तौर पर मिलने के बाद चंपावत के पूर्व विधायक ने काशीपुर के रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर के सभागार में प्रेस वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए चंपावत के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अब तक काफी सम्मान दिया।
उन्होंने कहा कि संगठन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुझ पर भरोसा जताते हुए वन विकास निगम की जो जिम्मेदारी दी गई है, मेरा प्रयास रहेगा कि वन विकास निगम के स्वरूप को एक अच्छे रूप में ले जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करूँ। अग्नीपथ योजना को लेकर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अग्निपथ एक क्रांतिकारी योजना है।
भारतीय सेना को विश्व स्तर पर मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है, हमें इसे समझना होगा कि युवाओं को बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को न केवल सेना के लिए बल्कि अपने पूरे जीवन में बदलाव के लिए प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें