उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष प्री चित्रा पांडे द्वारा किया गया कार्यभार ग्रहण……  

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-  कुमाऊं  विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष प्री चित्रा पांडे  कुमाऊं विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष बनी तथा उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया ।प्री चित्रा एंड डीएसबी की एलुमनी है तथा एम एस सी  रसायन में टॉपर रही है । प्रो पांडे के 65 शोध पत्र तथा एक पुस्तक   प्रकाशित है

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

तथा एक दर्जन विद्यार्थी पी एचडी  कर चुके है ।उनकी नियुक्ति पर कूटा ने उन्हें चिनार का पौधा भेट किया तथा बधाई दी ।कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो सुषमा टम्टा  प्रो गीता तिवारी ,,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर ललित मोहन ,डॉक्टर नवीन पांडे ने पौधे के साथ मुबारकबाद दी ।

Leave a Reply