कोटद्वार- बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक की कक्षा नवी की छात्रा रिया खत्री का चयन उत्तराखंड की सब जूनियर गर्ल्स अंडर 14 की टीम में होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह रावत ,कोडिनेटर श्री कुणाल रावत द्वारा विद्यालय परिवार व उनके माता-पिता, कोच सिद्धार्थ उनियाल को शुभकामनाएं दी गई। कोटद्वार से उत्तराखंड की टीम में चयनित अर्पिता जिनके पिता वर्तमान में जी0आई0सी कण्वघाटी में शारीरिक शिक्षक हैं ,
प्रधानाचार्य जी ने उन्हें भी अर्पिता के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु शुभेच्छा दी। रिया खत्री के उत्तराखंड अंदर 14 गर्ल्स टीम में चयन की सूचना से पूरे भाबर में खुशी की लहर है। रिया खत्री के चयन की सूचना अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री सुनील रावत जी द्वारा विद्यालय और रिया के परिवार को दी गई। रावत जी द्वारा बताया गया की 22 सदस्य टीम के चयन हेतु रुद्रपुर में कैंप आयोजित किया गया था जिसमें कोटद्वार की दो छात्राओं का चयन हुआ।
राष्ट्रीय स्तर के सभी मुकाबला उत्तराखंड की टीम अमृतसर पंजाब में खेलेगी ।पहला मुकाबला 4 सितंबर मिजोरम के साथ, दूसरा मुकाबला 6 सितंबर पंजाब के साथ, तीसरा मुकाबला 8 सितंबर बिहार के साथ खेलेगी।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







