Breaking News

आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान देर सायें कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे। निर्माणदायी कंपनी की धीमी गति को लेकर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी कंपनी द्वारा रात्रि शिफ्ट में लगाये गए श्रमिकों, रात्रि में निर्माण कार्य के लिए आवश्यक विद्युत व्यवस्था  जैसी बारीकियों का अवलोकन करते हुए लीक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में  सभी पिलर नियमित रूप से खड़े होने चाहिए।

 

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा निर्भय सिंह को निर्देश दिए कि दैनिक रूप से लक्ष्य निर्धारित व प्रगति का आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगले एक सप्ताह में प्रगति नहीं दिखने पर जूनियर इंजीनियर  के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। कहा कि इसके बाद भी अगर कार्य में प्रगति नहीं दिखाई देती है तो अवर अभियंता अधिशासी अभियंता के वेतन  पर भी रोक लगाई जाएगी। मौके पर नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!