रामनगर ( उधम सिंग राठौर ) रामनगर में एक बार फिर कोरोना ने तेजी के साथ दस्तक दी है. अगर पिछले 2 दिनों की बात करें तो 28 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस विषय में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि पहले 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें तीन आईआरबी बैलपड़ाव के जवान सहित एक एलआईयू पुलिस और एक स्कूल का छात्र था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी. वही हमारे द्वारा आईआरबी के पुलिसकर्मियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई थी जिसमें 23 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमें 22 पुलिसकर्मी आईआरबी बैलपड़ाव के हैं और एक नैनीताल कोतवाली का है. वहीं नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्र वासियों को सावधान रहने के लिए एहतियात बरतने के लिए कहाँ जा रहा है, साथ ही मास्क पहनने को लेकर भी अब अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।

Skip to content











