Breaking News

चमोली में भालू का आतंक रोजाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली– (जितेन्द्र कठैत) चमोली में भालू का आंतक कम नहीं हो रहा है। जिससे दशोली विकास खंड के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है | गौशाला से आ रही, नन्द लाल की पत्नी पूजा देवी पर भालू ने हमला कर दिया । महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक भालू ने पूजा देवी को सर, गर्दन, पीठ, हाथ, पाव व दड़ से घायल कर दिया  | लोगों के पहुचने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ।  पूर्व जिला क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजली पासवान ने वन विभाग से भालू के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की |

और पढ़ें

error: Content is protected !!