Breaking News

संविधान दिवस पर राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ हल्द्वानी की टीम रही विजेता….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। संविधान दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा राज्य स्तरीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय परिषद, नैनीताल में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विधि महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति माननीय श्री नरेंद्र जी, न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र मैठानी, न्यायमूर्ति श्री पंकज पुन्हेथ, न्यायमूर्ति श्री आलोक माहरा, न्यायमूर्ति श्री आशीष श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति श्री सुभाष उपाध्याय एवं सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड श्री प्रतिव त्रिपाठी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ लामाचौड़, हल्द्वानी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम में आराध्या मिश्रा एवं प्रतीक भट्ट शामिल रहे। सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ को पुरस्कृत किया गया, जबकि आराध्या मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) एवं प्रतीक भट्ट को सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष) घोषित किया गया।

इस उपलब्धि पर समस्त वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं महाविद्यालय परिवार ने वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

और पढ़ें

error: Content is protected !!