Breaking News

भैया दूज पर दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, आग लगने से पति-पत्नी और बेटे की मौत — दूसरा बेटा गंभीर..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली (उत्तराखंड): भैया दूज के पावन दिन पर उत्तराखंड के चमोली ज़िले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गोपेश्वर–पोखरी मोटर मार्ग पर आज दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार पति, पत्नी और एक बेटे की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक अरविंद त्रिपाठी अपनी पत्नी अनिता त्रिपाठी और दो बेटों अनन्त त्रिपाठी (22) व अम्बुज त्रिपाठी (25) के साथ पोखरी क्षेत्र के विशालपाव गांव गए थे, जो अनिता का मायका है। परिवार वहां से गोपेश्वर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ।

ताया गया कि चलते समय कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। गिरते ही वाहन में आग भड़क उठी। हादसे में अरविंद, अनिता और अनन्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अम्बुज त्रिपाठी गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक राहत दल मौके पर पहुंचा, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!