Breaking News

हल्द्वानी में वृहद जन सहभागिता के अंतर्गत विशेष मैराथन, वुशु एवं मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वावधान में, जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन तथा प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी श्री वरुण बेलवाल के नेतृत्व में वृहद जन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष ओपन पुरुष/महिला मैराथन वुशु तथा मार्शल आर्ट वुशु प्रतियोगिता का आयोजन आज सायं 4:00 बजे इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर, गोलापार, हल्द्वानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा नवोदित खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सेवानिवृत्त उपनिदेशक खेल श्री सुरेश चंद्र पांडे तथा प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री वरुण बेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खेल भावना से ओतप्रोत इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:

ओपन मैराथन (पुरुष वर्ग):

  • प्रथम स्थान: आदेश
  • द्वितीय स्थान: रितिक
  • तृतीय स्थान: संदीप

ओपन मैराथन (महिला वर्ग):

  • प्रथम स्थान: जावित्री
  • द्वितीय स्थान: नेहा
  • तृतीय स्थान: तानिया

विजेताओं को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र एवं आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

मार्शल आर्ट वुशु प्रतियोगिता के प्रतिभागी एवं विजेता खिलाड़ी:

जूनियर बॉयज श्रेणी:

गौरव, गर्वित, रक्षित, कमलेश

सीनियर बॉयज श्रेणी:

नितिन, ऋतिक, जीत, योगराज

महिला जूनियर श्रेणी:

हिमानी, भूमि, नंदिनी, तनुजा

सब-जूनियर महिला श्रेणी:

पीहू, गार्गी, नैना तिवारी, पावनी

इन सभी प्रतिभागियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कारों एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अधिकारियों ने उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर आयोजन में कई गणमान्य अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सतीश कुमार, महेश फरतियाल, किशोर पाल, तिलोक जीना, श्याम मन्नू भट्ट, विनय जोशी, तनुजा आर्य, किरण मौर्य, रितिका जोशी, आयोजन सचिव राहुल सिंह, गोपाल नेगी, कल्पित आदि का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम की सफलता में समस्त आयोजन समिति, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का सराहनीय सहयोग रहा। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी श्री वरुण बेलवाल ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को न केवल आत्मविश्वास प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करती हैं। उन्होंने भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।

यह आयोजन उत्तराखंड में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ, जिसने न केवल प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरने का अवसर दिया, बल्कि युवाओं में फिटनेस एवं खेल के प्रति चेतना का संचार भी किया।।

और पढ़ें

error: Content is protected !!