बागेश्वर – पौंसारी आपदा को गुज़रे 90 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब भी मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश थमी नहीं है। तीन किलोमीटर तक पसरे मलबे के बीच गिरीश और पूरन चंद्र की खोज में जवान दिन-रात जुटे हुए हैं।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की संयुक्त टीमों के 50 से अधिक जवान लगातार राहत-बचाव अभियान चला रहे हैं। भारी मलबे और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद तलाशी अभियान जारी है।

स्थानीय लोग राहत दलों के साथ खड़े हैं और उम्मीद लगाए हुए हैं कि लापता ग्रामीणों का जल्द ही सुराग मिलेगा। प्रशासन ने भी साफ कहा है कि जब तक खोज पूरी नहीं हो जाती, ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा।

Skip to content











